बेगूसराय : मुफसिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा बहियार में सोमवार की सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. उक्त युवक की हत्या चाकू मार कर की गयी है. वहीं शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. जैसे-जैसे लोगों तक खबर पहुंचती रही, घटना स्थल पर भीड़ जुटती रही. भीड़ ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. परंतु पहचान नहीं हो पायी. सूचना पाकर मुफसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से रजौड़ा बहियार में मकई की ठठेरा में छुपा दिया. सोमवार को जब एक बच्ची जलावन के लिए ठठेरा लेने गयी तो शव को देख कर चीखने-चिल्लाने लगी.
इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस के मुताबिक उक्त युवक की अन्यत्र जगह हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए बहियार में फेंक दिया गया है. वहीं घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हरदिया चौर में एक पल्सर बाइक भी लावारिस अवस्था में बरामद हुई है.