लॉटरी का धंधा चलाते तीन धंधेबाज गिरफ्तार
बेगूसराय : शहर में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रकाश ऑपरेशन चला रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. 24 सितंबर की शाम ऑपरेशन प्रकाश के तहत पुलिस टीम ने पावर हाउस चौक के समीप काली स्थान के पीछे लॉटरी धंधा चलाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया […]
बेगूसराय : शहर में अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रकाश ऑपरेशन चला रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. 24 सितंबर की शाम ऑपरेशन प्रकाश के तहत पुलिस टीम ने पावर हाउस चौक के समीप काली स्थान के पीछे लॉटरी धंधा चलाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गये लॉटरी धंधेबाजों में लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा चौर निवासी गौरी शंकर मेहता का पुत्र अजीत कुमार मेहता, नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी स्व राम कुमार पासवान का पुत्र नीरज कुमार एवं सिंघौल ओपी के सिंघौल डीह निवासी स्व दरोगी दास का पुत्र प्रभु दास शामिल है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त कई लोगों का नाम सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
लॉटरी के साथ नकदी भी बरामद:पकड़े गये धंधेबाजों में अजीत कुमार के पास से लॉटरी के तीन टिकट व 110 रुपये नकद, नीरज के पास से 22 बंडल लॉटरी का टिकट, रसीद, हिसाब-किताब का कॉपी एवं प्रभु दास के पास से लॉटरी के तीन टिकट रसीद व 50 रुपये नकद मिले हैं.
गरीबों का दिखाता अमीर बनने का सपना :पुलिस अधिकारी ने बताया कि धंधेबाजों ने गरीबों का रातों-रात अमीर बनाने का हसीन सपना दिखा कर उनकी गाढ़ी कमाई को लूटते थे. ऐसे धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर सादे-लिबास में पुलिस बल छापेमारी रह रही है. किसी प्रकार का सुराग मिलते ही पुलिस टीम धाबा बोल देती है. इस ऑपरेशन के तहत नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लॉटरी के धंधेबाजों को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है.