डंडा मार लुटेरा गिरोह के तीन धराये

बेगूसराय : ऑपरेशन प्रकाश के तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय डंडा मार लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास लूट में इस्तेमाल करने वाला डंडा, लोडेड पिस्तौल व कई एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 4:58 AM

बेगूसराय : ऑपरेशन प्रकाश के तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय डंडा मार लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास लूट में इस्तेमाल करने वाला डंडा, लोडेड पिस्तौल व कई एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि इस गिरोह में कुछ और लोगों का नाम आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही वो लोग भी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

एसपी के निर्देश पर चलाया गया ऑपरेशन प्रकाश :उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर शहर में ऑपरेशन प्रकाश के तहत दुर्गापूजा व मुहर्रम पर्व के मद्देनजर एएसपी सह सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में पावर हाउस चौक पर छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान द्वारा वाहन चेकिंग की गयी. जिसमें बिना नंबर का टाटा गाड़ी को पकड़ा गया. गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गयी,
तो विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, अवैध हथियार, डंडा तथा गाड़ी का नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद हुआ. तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह कबूल किया है कि ये लोग रात्रि में बाइक सवाल को डंडा मार कर गिरा देते हैं. फिर उसकी पिटाई कर बाइक, एटीएम एवं नकदी लूट कर फरार हो जाते हैं.
अमित निकला गिरोह का सरगना :डंडा मार लुटेरा गिरोह का सरगना अमित निकाला. अमित तय करता था कि किस जिले में घटना को अंजाम देना है. इनका काम था रात्रि में छिनतई, लूटपाट एवं दिन में एटीएम से रुपये की निकासी करने वालों का एटीएम बदल कर रुपये की निकासी कर लेते थे.
बरामद सामान की सूची :छापेमारी में एक लोडेड पिस्तौल, 15 एटीएम कार्ड, बिना नंबर की टाटा टियागो कार एवं दो गाड़ी नंबर प्लेट बरामद किया गया है. दो केरला के एमटीएम गार्ड मिले हैं.
छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, रतनपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पुअनि अशोक सिंह, सुनील सुमन सहित दर्जन भर पुलिस बल शामिल थे.
पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं सभी बदमाश
पकड़े गये बदमाशों में पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के विरौल निवासी मो क्यूम का पुत्र मो सरफराज, पुर्णिया जिला के रूपौली निवासी दिनेश प्रसाद जायसवाल का पुत्र अमित कुमार एवं सरसी थाना क्षेत्र के बेलागोविंद निवासी योगेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र विक्रम कुमार शामिल है. इनके तार दूसरे राज्यों से जुड़े हैं. पूछताछ में कई सनसनीखेज राजों का खुलासा किया है. जिस पर पुलिस की विशेष टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version