साधु-संत कल्पवास के लिए पहुंचने लगे

आयोजन. छह से कल्पवास मेले की होगी शुरुआतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:54 AM

आयोजन. छह से कल्पवास मेले की होगी शुरुआत

कल्पवास क्षेत्र में चापाकल लगाने व शौचालयों का मरम्मत कार्य जारी
बरौनी (नगर) : सिमरिया में छह अक्तूबर से शुरू होने वाले राजकीय कल्पवास मेला को लेकर सिमरिया घाट में विभिन्न खालसाओं के संत-महात्माओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मां गंगा सेवा समिति सचिव रामजी झा ने बताया कि अब तक नित्यानंद सेवा खालसा के लाडली दास, उड़ीसा खालसा के गजाधर दास, राम निहोरा सेवा शिविर के बौआ हनुमान, नवादा आश्रम के सूर्यकांत दास उर्फ फलाहारी बाबा सिमरिया घाट पहुंच गये हैं. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से जगह आवंटित कर दिया गया है. जहां खालसाओं द्वारा अपनी सुविधानुसार पंडाल और छोटी-छोटी कुटिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा कल्पवास क्षेत्र में पीएचइडी विभाग द्वारा चापाकल लगाने का कार्य चालू है. वहीं क्षतिग्रस्त स्थायी शौचालयों की मरम्मत और अस्थायी शौचालय के सीट के निर्माण की प्रक्रिया गति पर है.
क्या कहते हैं अधिकारी:कल्पवास क्षेत्र में कार्यों की प्रगति पर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत व सीओ अजय राज ने बताया कि मेले को व्यवस्थित करने के काम में तेजी लायी जा रही है. अभी तक प्राप्त सौ से अधिक खालसाओं के आवेदन पर उन्हें जगह आवंटित कर दी गयी है. घाटों का निर्माण, समतलीकरण और सफाई कार्य कराया जा रहा है. होटलों को एक लाइन में व्यवस्थित कर दिया गया है तथा सीढ़ी घाट के ऊपर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. मेला शुरू होने से पहले सारी चीजों को व्यवस्थित कर लिया जायेगा.
छह अक्तूबर से देव-दीपावली तक होगी महाआरती : राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया घाट में कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित की जानेवाली गंगा की महाआरती छह अक्तूबर से शुरू होकर देव- दीपावली तक चलेगी. कुंभ सेवा समिति के सचिव रामाशीष सिंह ने बताया कि इस बार गंगा महाआरती को भव्य रूप देने के लिए समिति की तैयारी चल रही है.
सर्वमंगला आश्रम करेगा कई कार्यक्रमों का आयोजन :तुलार्क महाकुंभ योग एवं कार्तिक मास कल्पवास के पावन अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. स्वामी चिदात्मनजी महाराज के नेतृत्व में तीन वृहत परिक्रमा के अलावा राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति दिवस, महाकवि विद्यापति स्मृति दिवस, कालिदास जयंती सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. वहीं महाकुंभ पर तीन शाही स्नान सिमरिया घाट से सिमरिया धाम की यात्रा को पूर्णता प्रदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version