profilePicture

80 कार्टन शराब के साथ छह गिरफ्तार

कार्रवाई . एएसपी के नेतृत्व में खम्हार क्षेत्र में चलाया गया छापेमारी अभियानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:55 AM

कार्रवाई . एएसपी के नेतृत्व में खम्हार क्षेत्र में चलाया गया छापेमारी अभियान

अलग- अलग जगहों पर की गयी छापेमारी
बेगूसराय : अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए बनायी गयी विशेष छापेमारी टीम को लगातार सफलता हाथ लग रही है. अलग-अलग छापेमारी कर डेढ़ लाख रुपये, 80 कार्टन विदेशी शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप रजौड़ा-खम्हार गांव के बीच पहुंची है.
जिसे अन्यत्र जगहों पर भेजने की तैयारी चल रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल का नेतृत्व सदर एसडीपीओ सह एएसपी मिथिलेश कुमार स्वयं कर रहे थे. जबकि छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा धर्मेंद्र पाल आदि शामिल थे.
छापेमारी दल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया . छापेमारी में बनद्वार ढाला से बनद्वार गांव जाने वाले पथ पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार की तलाशी ली गयी तो सात कार्टन रॉयल स्टैग शराब बरामद हुई. इस गाड़ी पर सवार बरौनी थाना के राजवाड़ा निवासी गणेश कुमार व मटिहानी थाना के रामदीरी निवासी रामभरोसा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की निशानदेही पर खम्हार निवासी संतोष कुमार के डेरा पर छापेमारी की गयी. जहां एक बाइक पर लदा बोरा में बंद दो कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. बाइक सवार खगड़िया जिले के परबत्ता निवासी धर्मवीर कुमार एवं अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया. इसी क्रम में एक अन्य बाइक को रोकी तो उसके पास से शराब बिक्री के डेढ़ लाख रुपये व आरोपित खम्हार निवासी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. राशि व बाइक जब्त कर ली गयी. इन सबों की निशानदेही नी खम्हार ढाला बनद्वार रोड से पश्चिम में जंगल स्थित संतोष कुमार के डेरा से 53 कार्टन विदेशी रॉयल स्टैग शराब बरामद करते हुए संतोष कुमार को रंगेहाथों को धर-दबोच लिया गया. एएसपी ने बताया कि पकड़ी गयी शराब की खेप, राशि व गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. धंधेबाजों को जेल भेज जा रहा है. सूत्रों की मानें तो धंधेबाजों ने पर्व में शराब खपाने के लिए बाहर से मंगायी थी, जिसे पुलिस ने छापेमारी कर जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version