11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री घायल

बेगूसराय : बिजली के लटके हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के सूजा निवासी अरविंद पासवान के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गयी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:57 AM

बेगूसराय : बिजली के लटके हुए 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल की पहचान लाखो सहायक थाना क्षेत्र के सूजा निवासी अरविंद पासवान के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गयी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर मंडल कारा के नजदीक बलिदानी दुर्गास्थान में सजावट का कार्य चल रहा था. बिजली मिस्त्री दिलीप कुमार पूरे मंदिर की साज-सज्जा के लिए झालर एवं लाइट लगा रहा था.

मंदिर के ऊपर लाइट लगाने के क्रम में दिलीप 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से बिजली मिस्त्री को सदर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया, जहां बिजली मिस्त्री का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि स्थिति में जल्द ही सुधार आ जायेगा.

मारपीट कर युवक को किया घायल :बेगूसराय. मामूली विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी चेरियाबरियारपुर निवासी महेंद्र महतो के पुत्र राजकुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल राजकुमार ने बताया कि अपने घर से बरियारपुर जा रहा था. इसी बीच महावीर चौक स्थित मां दुर्गापूजा समिति के पास कुछ लोगों ने रुकने को कहा. जब हम रुके तो उनलोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोग के आने की आहट लगते ही सभी लोग भाग खड़े हुए .जिसके बाद निजी वाहन से इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायल के हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आयी है.

Next Article

Exit mobile version