बेगूसराय : पुलिस ने इस बार दुर्गापूजा के मेले में छेड़खानी समेत अन्य अपराधों को रोकने के लिए ‘शेरनी दल’ तैयार किया है. इसमें महिला व पुलिस कर्मी शामिल किये गये हैं. इनकी ड्यूटी मेला क्षेत्र में होगी. ये शेरनी सादे लिबास में भी तैनात रहेंगी. मनचलों पर इनकी विशेष नजर होगी. इस विशेष टीम को पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने तैयार किया है.
बताया कि कुल 140 महिला कर्मी तैनात की गयी है. यह टीम संवेदनशील जगहों पर भी गुप्त तरीके से नजर रखेगी. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को अलर्ट किया जा सके.
शेरनी दल की है पूरी तैयारी : मेले में अक्सर भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर मनचले छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस कारण एसपी द्वारा गठित विशेष शेरनी दल ने भी विशेष तैयारी की है. अभी से शेरनी दल पूजा-पंडालों तथा ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके की सूची तैयार कर वहां का मुआयना कर चुकी हैं. ताकि मेले के दौरान वे लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकें.
इन विशेष टीम के अलावा भी काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मेला क्षेत्रों में की गयी है. चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की विशेष नजर होगी. सीसीटीवी कैमरे से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि जिन पंडालों में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ होती है. वहां व्यवस्थापकों से स्थानीय स्तर पर वॉलेंटियर को भी रखने को कहा गया है. एसपी ने बताया कि मेले में सुचारु व्यवस्था के लिए पदाधिकारी को और विशेष टीम को एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है. ताकि सूचनाओं का लगातार आदान प्रदान हो सके. वहीं संबंधित इलाके के थानेदारों को भी मोबाइल ग्रुप पर सक्रिय रहने को कहा गया है.
वाट्सएप पर
रहेंगे सक्रिय
एसपी ने बताया कि मेले को लेकर विशेष टीम को कई जिम्मेदारी दी गयी है. मेला स्पेशल इस टीम के साथ शेरनी दल भी इनका सहयोग करेंगी. एसपी ने कहा कि जिन पंडालों में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ होती है. वहां पूजा समिति के व्यवस्थापकों से खुद के वॉलेंटियर को भी रखने को कहा गया है.
ताकि पंडाल के आसपास की व्यवस्था पर वे लोग निगरानी रख सकें. मेले में सुचारु व्यवस्था के लिए पदाधिकारी को और विशेष टीम को एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है. ताकि सूचनाओं का लगातार आदान प्रदान हो सके. वहीं संबंधित इलाके के थानेदारों को भी मोबाइल ग्रुप पर सक्रिय रहने को कहा गया है.