मटिहानी में ममेरी बहन को चाकू मार किया घायल
मटिहानी. बदलपुरा गाछी में शुक्रवार की रात में एक फुफेरे भाई ने अपनी ममेरी बहन को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल लड़की किसी तरह से जान बचा कर भागते हुए बदलपुरा चौक पर आयी. जहां से लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा उसका इलाज सदर अस्पताल में […]
मटिहानी. बदलपुरा गाछी में शुक्रवार की रात में एक फुफेरे भाई ने अपनी ममेरी बहन को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल लड़की किसी तरह से जान बचा कर भागते हुए बदलपुरा चौक पर आयी. जहां से लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस द्वारा उसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है.
मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घायल लड़की मंझौल निवासी विजय सिंह की पुत्री 17 वर्षीय चंदा कुमारी है. वह शुक्रवार को अपने घर मंझौल से शाम तीन बजे दुर्गा मेला देखने अपने फुफेरे भाई मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक निवासी सुबोध सिंह के पुत्र निरंजन कुमार के साथ निकली. उसका भाई उसे बेगूसराय, बरौनी आदि स्थानों पर मेला दिखाते हुए रात्रि में बेगूसराय वापस आया. बेगूसराय से टेंपो पर चढ़ कर मटिहानी की ओर आया और बदलपुरा में टेंपो से उतर गया.
फिर उसे लीची गाछी में ले गया और वहां उसे चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी लड़की किसी तरह जान बचा कर बदलपुरा चौक पर आयी. पुलिस ने लड़की को रेफरल अस्पताल मटिहानी पहुंचाया. जहां से सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लड़की ने अपने फर्द बयान में बताया कि नीरज उसे भाभी से मिलवाने मटिहानी ले जा रहा था और रास्ते में उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. लड़की ने हमला का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.