सपनों को साकार करने की ली शपथ
कार्यक्रम. बरौनी रिफाइनरी में उत्साह के साथ मनायी गयी गांधी जयंती बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में हर्षाेल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी. रिफाइनरी के मुख्य द्वार से सटे उद्यान में स्थित बापू की प्रतिमा पर कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसई) आर मानवी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), एलएन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक […]
कार्यक्रम. बरौनी रिफाइनरी में उत्साह के साथ मनायी गयी गांधी जयंती
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में हर्षाेल्लास के साथ गांधी जयंती मनायी गयी. रिफाइनरी के मुख्य द्वार से सटे उद्यान में स्थित बापू की प्रतिमा पर कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक (तक. सेवा एवं एचएसई) आर मानवी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), एलएन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मानस बरा, महाप्रबंधकगण, एसी, सीआईएसएफ, गुरदीप सिंह, बीटीएमयू के आशुतोष कुमार सिंह एवं संजीव कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के सिद्धार्थ कुमार एवं अरुण पासवान ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. अपने संबोधन में बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक श्री शुक्ला ने बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने और उस पर अमल करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया.
उन्हाेंने बरौनी रिफाइनरी द्वारा बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत के निर्माण के दर्शन को आत्मसात करते हुए सत्यवादिता के मार्ग पर चलने की अपील की. श्री शुक्ला ने बापू के स्वच्छ भारत के सपने पर आधारित प्रधानमंत्री की पहल 2019 स्वच्छ भारत मिशन के लिए सभी कर्मचारियों को शपथ दिलवायी कि अपने कार्यालय, घर, टाउनशिप के अलावा आस-पास के गांव केलोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि अपनी मानसिकता एवं आदतों को बदलें, संस्कृति और परंपरा के आड़ में देश को गंदा न करें. उन्होंने बताया कि बरौनी रिफाइनरी ने सीएसआर के अंतर्गत कई शौचालयों का निर्माण करवाया है. हमें लोगों को खुले में शौच करने की सोच को बदलने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जयंती पर याद किया एवं उनके सिद्धांत साधारण जीवन एवं उच्च विचार के लिए सभी कर्मचारियों का आह्वान किया.इसके पश्चात गांधी जयंती के अवसर पर टाउनशिप के बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने केलिए कल्याण केंद्र में कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए स्वच्छता ही सेवा विषय पर चित्रकला एवं क्विज का आयोजन किया गया. इसके अलावा कक्षा नौ से 12 वीं के बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में लगभग 250 बच्चों ने हिस्सा लिया.महाप्रबंधक (उत्पादन)आरके झा, सहायक प्रबंधक कॉरपारेट संचार अंकिता श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान घंटों रणक्षेत्र बना रहा सिमरिया गंगा घाट, लोगों में आक्रोश