स्नान के दौरान भाजपा नेता का पुत्र डूबा

बेगूसराय. लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी वार्ड 11 में रविवार की रात संजीत मंडल के घर की छत ढलाई के दौरान मिक्चर मशीन में करेंट दौड़ गयी. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य मजदूर बिजली के झटके से झुलस गये. मृत मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:43 AM
बेगूसराय. लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी वार्ड 11 में रविवार की रात संजीत मंडल के घर की छत ढलाई के दौरान मिक्चर मशीन में करेंट दौड़ गयी. जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य मजदूर बिजली के झटके से झुलस गये.
मृत मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाने की सूजा पंचायत निवासी 30 वर्षीय लालो पासवान के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि घर ढलाई के दौरान बगल से गुजरी 440 वोल्ट की बिजली प्रवाहित तार मिक्चर में सट गया.
जिससे पूरे मिक्चर मशीन में करेंट दौड़ गयी. जिससे मिक्चर मशीन पर बैठे मजदूर लालो पासवान की मौत हो गयी .इसकी सूचना मिलते ही लोहियानगर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सोमवार की सुबह शव सूजा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल बना है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. भाजपा नेता मंटुन मिश्रा ने सरकार से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मदद करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version