करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल

बेगूसराय : करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. करेंट की चपेट में आने से घायल सूजा निवासी लालो पासवान, मोहन रजक एवं मुन्ना साह ने बताया कि एक मकान के ढलाई कार्यक्रम में मजदूरी करने गया था. ढलाई खत्म होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 3:41 AM

बेगूसराय : करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. करेंट की चपेट में आने से घायल सूजा निवासी लालो पासवान, मोहन रजक एवं मुन्ना साह ने बताया कि एक मकान के ढलाई कार्यक्रम में मजदूरी करने गया था. ढलाई खत्म होने के बाद रात के करीब नौ बजे घर लौटने के क्रम में सीमेंट मिलाने वाली मशीन बिजली की तार के चपेट में आ गया.

उसी मशीन पर तीनों मजदूर घर लौट रहे थे.करेंट की चपेट में आये तीनों मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद मजदूर की स्थिति सामान्य रहने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.