गंगा की आरती सुन कर भावविभोर हो रहे श्रद्धालु
गंगा महा आरती में पहुंचे बीएमपी के पुलिस महानिदेशक बरौनी (नगर) : काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा सिमरिया के गंगा तट पर महा आरती की भव्य प्रस्तुति उपस्थित श्रद्धालुओं व कल्पवासियों में धार्मिक आस्था का भाव और बढ़ा रहा है. मंगलवार की शाम गंगा स्तुति निकली प्रभु की पद पंकज से एवं गंगा आरती […]
गंगा महा आरती में पहुंचे बीएमपी के पुलिस महानिदेशक
बरौनी (नगर) : काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा सिमरिया के गंगा तट पर महा आरती की भव्य प्रस्तुति उपस्थित श्रद्धालुओं व कल्पवासियों में धार्मिक आस्था का भाव और बढ़ा रहा है.
मंगलवार की शाम गंगा स्तुति निकली प्रभु की पद पंकज से एवं गंगा आरती जय गंगे माता की भजन प्रस्तुति पर भीष्म सुवेदी, निर्भय शंकर दूबे, दीपनारायण मिश्रा, राममणि शर्मा, पंकज शास्त्री द्वाराव की गयी भावपूर्ण आरती ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. वाराणसी के शीतला घाट गंगोत्री सेवा समिति से आये महा आरती के सदस्य राजमणि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मां गंगे की सात प्रकार से अलग-अलग आरती व पूजा-अर्चना की जाती है.
पहले अगरबत्ती फिर गौहारी के बाद झाड़ आरती, शिव तांडव के भजन पर कपूर आरती,चंवर,पंखा और फिर रूमाल से मां गंगा की आरती उतारी जाती है,जिसे प्रत्यक्ष देख-सुनकर श्रद्धालुओं के हाथ नमस्कार की मुद्रा में स्वत: जुड़ जाते हैं. और फिर हर-हर महादेव शंभु, काशी विश्वनाथ शंभो तथा जय भगीरथी नंदनी के भजन पर मौजूद लोग झुमने पर मजबूर हो जा रहे हैं.
बीएमपी के पुलिस महानिदेशक ने की गंगा आरती :मंगलवार को बीएमपी के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी,बीएमपी कमांडेंट सुधीर कुमार, डॉ समीर समदर्शी बतौर मुख्य यजमान गंगा आरती कार्यक्रम में शामिल हुए. काशी के पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अतिथियों ने गंगा पूजन तथा आरती की.
इस अवसर पर कुंभ सेवा समिति ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, संयोजक संजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, भूमिपाल राय, सचिव आभा सिंह, रामाशीष सिंह, उमेश मिश्र, मुन्ना सिंह, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
स्वच्छता अभियान को लेकर बीएमएस कार्यालय का उद्घाटन:उद्योगहित और राष्ट्रहित में काम करनेवाला भारतीय मजदूर संघ ने अपने सामाजिक दायित्वों के लिए भी कमर कस ली है.
सिमरिया कल्पवास मेला में सफाई एवं स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए भारतीय मजदूर संघ ने कल्पवास मेला क्षेत्र में शिविर लगाया. जिसका बरौनी बीडीओ ओम राजपूत,जदयु जिलाध्यक्ष, मजदूर नेता व सामाजिक कार्यकर्ता गंगा राय, जिला मंत्री सुनील कुमार ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया.