इतिहास से प्रेरणा लेकर भविष्य को बनाएं उज्ज्वल : डीआईजी

बखरी. इस मिट्टी का ऐतिहासिक महत्व है. यहां की परंपरा बेहद मजबूत रही है. हमें अपने इतिहास से प्रेरणा लेने और भविष्य को उज्जवल करने की ओर सार्थक कदम बढ़ाना चाहिए. उक्त बातें डीआइजी विकास वैभव ने कहीं. बखरी महोत्सव के समापन समारोह में गुरुवार की रात पहुंचे डीआइजी ने मंच से युवाओं में जोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 1:26 PM

बखरी. इस मिट्टी का ऐतिहासिक महत्व है. यहां की परंपरा बेहद मजबूत रही है. हमें अपने इतिहास से प्रेरणा लेने और भविष्य को उज्जवल करने की ओर सार्थक कदम बढ़ाना चाहिए. उक्त बातें डीआइजी विकास वैभव ने कहीं. बखरी महोत्सव के समापन समारोह में गुरुवार की रात पहुंचे डीआइजी ने मंच से युवाओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि बखरी का सांस्कृतिक महत्व काफी पुराना रहा है.

बगल में जयमंगला गढ़ कई बार आना हुआ. लेकिन आज उसी बखरी अनुमंडल के स्थापना दिवस के अवसर पर आने का मौका मिलेगा ये नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि हम अक्सर यहां की सांस्कृतिक विरासतों को पढ़ते और सुनते आए हैं. इस विरासत को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. एक छात्र ने सवाल किया कि हम डीआइजी विकास वैभव कैसे बनें? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वर्णिम इतिहास से सीखने और भविष्य को संवारने की जरूरत है. मंच संचालन करते हुए समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने युवाओं में खूब जोश भरा. उन्होंने डीआइजी से बखरी नगर में टीओपी निर्माण की मांग की. इस मौके पर खास तौर से मुख्य पार्षद सरिता साहू, डॉक्टर रमन झा, मनोरंजन वर्मा, सिधेश आर्य, राजवल्लव राठौड़, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद थे.

फिल्मी धुनों पर जम कर थिरके दर्शक:

तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा… आदि फिल्मी गीतों पर दर्शक जम कर झूमे. हर पल तालियों की गड़गडाड़ट से इलाका गूंज रहा था.सारेगामापा लिट्ल चैंप के रनरअप रहे केशव त्योहार के स्टेज संभालते ही समां रंगीन हो गया. वहीं रविभूषण वर्मा ने सबको चौंका दिया. उनकी आवाज ने हर किसी को दंग कर दिया. छह मशहूर गायकों की आवाज में गाने वाले रविभूषण वर्मा की आवाज सुनकर सभी मंत्रमुग्ध रह गये. मुकेश की आवाज में जब उन्होंने जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे.

अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज हुए सम्मानित :बखरी महोत्सव के आखिरी दिन विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए कई लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया. डीआइजी ने मोमेंटो देकर सम्मान दिया . इनमें विश्वंभर सिंघानिया को सफाई सेवा सम्मान, कृष्णदेव राय को कृषि सम्मान, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट निरंजन कुमार निराला को युवा सम्मान, जितेंद्र ज्योति को युवा पत्रकार सम्मान, सुदामा गोस्वामी, अंकुर आजाद, डॉ कुंदन कुमार, भारत भूषण इंडिया, राजवल्लभ राठौड़ को डीआइजी ने सम्मानित किया. इसके अलावा पत्रकार रमन सिन्हा, प्रशांत सोनी, नितेश सिंह और सुमन झा को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version