शहर में 300 करोड़ की लागत से होगा फ्लाईओवर का निर्माण
बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोकामा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है.जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी. उसकी मांग पूरी होने से बेगूसराय के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मंत्री […]
बेगूसराय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोकामा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है.जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी.
उसकी मांग पूरी होने से बेगूसराय के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मंत्री श्री गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि बेगूसराय में 300 करोड़ की लागत से एलिवेटेड फोरलेन फ्लाई ओवर बनाया जायेगा. ज्ञात हो कि बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कई बार बेगूसराय शहर की घनी आबादी को देखते हुए मंत्री श्री गडकरी से फ्लाई ओवर की मांग की थी.
पिछले दिनों बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने भी दिल्ली पहुंच कर मंत्री श्री गडकरी को इस संबंध में स्मार पत्र सौंपा था. मंत्री ने इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था. जैसे ही मंत्री ने इसकी घोषणा की वैसे ही जोरदार तालियों से बेगूसराय के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी व मंत्री श्री गडकरी का स्वागत किया. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम की घनी आबादी होने के चलते फ्लाई ओवर की सख्त जरूरत थी लेकिन इसके बगैर ही फोरलेन का काम शुरू कर दिया गया. इसको लेकर कई संगठनों ने भी आंदोलन के जरिये इस समस्या का ध्यान शासन और प्रशासन की ओर आकृष्ट कराया था.
बिना फ्लाई ओवर के ही फोरलेन बन जाने से प्रतिदिन जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती वहीं लोगों को जाम की समस्या से भी निजात नहीं मिल पाता. केंद्रीय सरकार ने इस समस्या को समझते हुए बेगूसराय के लोगों को दीपावली तोहफा के रूप में इस फ्लाई ओवर की घोषणा की.
पीएम ने बेगूसराय सांसद से जाना हालचाल: बेगूसराय. मोकामा की सभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुंचने के बाद बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से हालचाल पूछा.
सांसद ने पीएम का अभिनंदन करते हुए बेगूसराय में विकास की गति तेज करने के लिए उन्हें बधाई दी. ज्ञात हो कि सांसद लोकसभा में बेगूसराय की समस्या बरौनी रिफाइनरी, राजेंद्र पुल, गढ़हारा यार्ड,बेगूसराय में फ्लाई ओवर समेत अन्य समस्याओं को बखूबी उठाते रहे हैं.
सांसद ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के आने के बाद बेगूसराय के लोगों का जहां उत्साह बढ़ा है वहीं डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद नरेंद्र मोदी विकास की गति को तेज किया है.