15 केंद्रों पर 22 हजार परीक्षार्थी

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच दो पालियों में हुई परीक्षा परीक्षा को लेकर 15 स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुिक्त बेगूसराय : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा वर्तमान रिक्तियों के विरुद्ध सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 10:17 AM
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच दो पालियों में हुई परीक्षा
परीक्षा को लेकर 15 स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुिक्त
बेगूसराय : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा वर्तमान रिक्तियों के विरुद्ध सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे एवं दूसरी पाली दो बजे से चार बजे तक हुई.
जिले भर में कुल 23520 परीक्षार्थियों में 22320 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों में एस बीएसएस महाविद्यालय, गणेशदत्त महाविद्यालय में दो, बीपी उच्च विद्यालय, कॉलेजियट उच्च विद्यालय, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, जेके उच्च विद्यालय, एचएफसी,आईओ सी बरौनी, सेंट पॉल, मध्य विद्यालय हर्रख, डीएवी इटवा, उच्च विद्यालय हरपुर को परीक्षा केंद्र बनाये गये थे .
परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इस कारण विधि -व्यवस्था संघारण के लिए 15 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षक, छह जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय प्रेक्षक एवं चार उड़नदस्ता दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाये रखने के लिए परीक्षार्थियों से मोबाइल तक बाहर ही रखवा दिये गये थे. विदित हो कि सिपाही भर्ती की अगली परीक्षा 22 अक्तूबर को भी होनी है.

Next Article

Exit mobile version