दूसरे शाही स्नान में भाग लेने आयेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि

बेगूसराय : सिमरिया में गंगा घाट में आयोजित तुलार्क महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान की व्यापक तैयारियां शुरू हो गयी है. 29 अक्तूबर को होने वाले दूसरे शाही स्नान के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पहुंचेंगे. इसके लिए कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार प्रयाग पहुंच कर उनके कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:37 AM

बेगूसराय : सिमरिया में गंगा घाट में आयोजित तुलार्क महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान की व्यापक तैयारियां शुरू हो गयी है. 29 अक्तूबर को होने वाले दूसरे शाही स्नान के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि पहुंचेंगे. इसके लिए कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार प्रयाग पहुंच कर उनके कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि 28 अक्तूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि का आगमन होगा. इसके लिए सिमरिया महाकुंभ में तैयारियां जोरों पर चल रही है. कयास लगाया जा रहा है कि दूसरे शाही स्नान में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगायेंगे.

जिला प्रशासन भी दूसरे शाही स्नान में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पूरी तैयारी में लगा है. डीएम व एसपी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ लगातार मंत्रणा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में शास्त्र मंथन राष्ट्रीय संगोष्ठी के तहत 30 अक्तूबर को सर्वधर्म समभाव हमारी सांस्कृतिक विरासत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के कई हिस्से से शास्त्र ज्ञाता पहुंच कर अपने-अपने विचारों से लोगों को लाभान्वित करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version