बेगूसराय : युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

बेगूसराय : जिले के फुलबड़िया तारा अड्डा चौक के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की रात एक निजी कंपनी के कर्मी लगभग 35 वर्षीय युवक गोनूचक फतेहा बछवाड़ा निवासी विनोद ठाकुर को गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लैपटॉप और 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 8:33 AM
बेगूसराय : जिले के फुलबड़िया तारा अड्डा चौक के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की रात एक निजी कंपनी के कर्मी लगभग 35 वर्षीय युवक गोनूचक फतेहा बछवाड़ा निवासी विनोद ठाकुर को गोली मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लैपटॉप और 15 हजार रुपये भी लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी बाइक से बरौनी फ्लैग की ओर भाग गये. फुलबड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.