पूर्व मुखिया हत्याकांड के दो शूटरों को पुलिस ने दबोचा

बेगूसराय : पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों को एसटीएफ पटना और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने नवगछिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:19 AM

बेगूसराय : पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों को एसटीएफ पटना और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इसकी पुष्टि करते हुए एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने नवगछिया के बिहपुर थाना अंतर्गत भ्रमरपुर गांव में छापेमारी कर दो शूटरों को धर-दबोचा. गिरफ्तार शूटरों में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव का विभाष कुमार मिश्र उर्फ बच्चू मिश्र व गुलशन कुमार शामिल है.

दोनों आरोपित बिहपुर थाने के भ्रमरपुर गांव अपने रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रहे थे. एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. ज्ञात हो कि गत आठ अक्तूबर 2017 को दिनदहाड़े रामदीरी-दो के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने कर दी थी. हत्याकांड में मृतक के पुत्र मुखिया अभय कुमार ने मटिहानी थाने में चार बदमाशों को नामजद किया था. जिसमें उक्त दोनों शूटर भी नामजद हैं.

Next Article

Exit mobile version