बलान नदी में डूबने से छात्र की मौत
भगवानपुर : शुक्रवार को थाने के बगरस घाट स्थित बलान नदी में डूबने से युवक मौत हो गयी. बगरस निवासी हरेराम शर्मा के तीन पुत्रों में द्वितीय पुत्र दशम वर्ग का छात्र 15 वर्षीय नीतीश कुमार शुक्रवार को करीब 10 बजे बगल के बलान नदी में स्नान करने गया था. जहां अचानक गहरे पानी में […]
भगवानपुर : शुक्रवार को थाने के बगरस घाट स्थित बलान नदी में डूबने से युवक मौत हो गयी. बगरस निवासी हरेराम शर्मा के तीन पुत्रों में द्वितीय पुत्र दशम वर्ग का छात्र 15 वर्षीय नीतीश कुमार शुक्रवार को करीब 10 बजे बगल के बलान नदी में स्नान करने गया था. जहां अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. बहुत खोजबीन के बाद उसे नदी से निकाला गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी रतेश कुमार रतन, थाने के कर्मी रामाकांत पासवान एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.