पांच लाख श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी

स्नान के बाद मंिदराें में की पूजा-अर्चना, सुरक्षा के िकये गये थे कड़े इंतजाम बरौनी (नगर) : सत्युगादि अक्षय नवमी के दिन सिमरिया महाकुंभ के द्वितीय शाही स्नान के मौके पर सिमरिया धाम स्थित गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा .शनिवार की दोपहर बाद से ही जिले के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 4:49 AM
स्नान के बाद मंिदराें में की पूजा-अर्चना, सुरक्षा के िकये गये थे कड़े इंतजाम
बरौनी (नगर) : सत्युगादि अक्षय नवमी के दिन सिमरिया महाकुंभ के द्वितीय शाही स्नान के मौके पर सिमरिया धाम स्थित गंगा तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा .शनिवार की दोपहर बाद से ही जिले के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ,वह रविवार के पूरे दिन तक जारी रहा.
श्रद्धालुओं ने रविवार के अहले सुबह से ही शाही स्नान कर विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान से परिवार के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की. सिमरिया गंगाघाट के पुरोहितों के अनुसार लगभग पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. सिमरिया गंगाधाम में डुबकी लगाने के लिए बेगूसराय के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय सहित अन्य जिलों से लोग रेल व सड़क मार्ग से सिमरिया पहुंचे. बड़ी संख्या में लोग हथिदह और जीरोमाइल की ओर से पैदल चल कर सिमरिया गंगा तट पर पहुंच रहे थे.भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि हर तरफ लोग ही लोग दिखायी पड़ रहे थे. सिमरिया गंगा तट पर कूड़ा-कचरा और पसरी गंदगी के बीच श्रद्धालु स्नान करने को मजबूर हुए.जिससे लोगों को परेशानी हुई. वहीं जिला प्रशासन के लाख अपील के बाद भी रात के अंधेरे में गंदगी से पूरा घाट पट गया.वहीं प्रशासन की चेतावनी के बाद भी घाट और सड़क पूर्णरूपेण अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जा सका,जो पैदल यात्रियों की परेशानियों को बढ़ाता रहा.कुंभ शाही स्नान के मौके पर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सड़क से लेकर घाट तक और खास कर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. महिला-पुरुष जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी जगह-जगह तैनात थे.
जाम की समस्या से निबटने के लिए भारी वाहनों का परिचालन बंद होने से पैदल यात्रियों को काफी राहत मिली. वहीं मेला क्षेत्र में शनिवार की शाम से ही सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से परिचालन जाममुक्त रहा. जगह-जगह बैरिकेडिंग और पुलिस की तैनाती की गयी थी. वाहनों को निर्धारित पड़ाव स्थल में ही वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था की गयी थी. रहाटपुर वाली गीता देवी आप जहां कहीं हों सूचना केंद्र पहुंच जाय.यहां आपकी सास रधिया देवी आपका इंतजार कर रही हैं…ऐसे करीब पांच सौ मेले में बिछड़े लोगों को सूचना केंद्र ने मिला कर अपनी सार्थकता साबित की
मेला क्षेत्र में सूचना केंद्र ने गोरेलाल एवं सिविल डिफेंस के सहयोग से बखूबी जिम्मेदारियों का निर्वहण करते हुए व्यवस्था को सफल बनाया.सिमरिया धाम में कल्पवास और महाकुंभ के आयोजन के अवसर पर रेलवे की उदासीनता बरकरार रही. शाही स्नान पर उमड़ने वाली भीड़ की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कोई सवारी गाड़ी, मेला स्पेशल ट्रेन या अस्थायी ठहराव की व्यवस्था नहीं की गयी. जिसके कारण राजेंद्र पुल स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन की प्रतीक्षा में घंटों बैठे रहे.
इतना ही नहीं स्टेशन पर भी कोई अतिरिक्त सुविधा रेलवे द्वारा नहीं की गयी है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी फजीहत हुई.श्रद्धालु पैदल ही जीरोमाइल, बरौनी, बेगूसराय, हथिदह की ओर जाने को विवश हुए.

Next Article

Exit mobile version