महापड़ाव आंदोलन को सफल बनाने के लिए किया कन्वेंशन
बेगूसराय : राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों एवं केंद्र एवं राज्य कर्मचारी महासंघों के आह्वान पर नौ से 11 नवंबर तक दिल्ली में संसद भवन के समक्ष आयोजित महापड़ाव आंदोलन को सफल बनाने को लेकर जिले के हजारों मजदूर व कर्मचारियों से कूच करने का आह्वान के साथ कर्मचारी भवन में जिला कन्वेंशन का आयोजन किया गया. […]
बेगूसराय : राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों एवं केंद्र एवं राज्य कर्मचारी महासंघों के आह्वान पर नौ से 11 नवंबर तक दिल्ली में संसद भवन के समक्ष आयोजित महापड़ाव आंदोलन को सफल बनाने को लेकर जिले के हजारों मजदूर व कर्मचारियों से कूच करने का आह्वान के साथ कर्मचारी भवन में जिला कन्वेंशन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, एटक नेता चंद्रभूषण सिंह, इंटक के जिला महासचिव अशोक शर्मा, एक्टू नेता राजेश श्रीवास्तव व कर्मचारी नेता महेश्वर सिंह ने की. मौके पर मौजूद नेताओं ने संसद पर महापड़ाव को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने का संकल्प लिया. मौके पर ललन कुमार, चंद्रदेव वर्मा, अशोक शर्मा, एहसान अहमद, राजेंद्र सहनी, प्रह्लाद सिंह, राम प्रवेश सिंह, मथुरा ठाकुर, आशुतोष मुन्ना, रामविनय सिंह, शायरा खातून, विष्णुदेव सिंह, ललन कुमार आदि ने संबोधित किया.