केंद्रीय सर्तकता सप्ताह का किया गया आयोजन

बेगूसराय/मंसूरचक : डीएम नौशाद युसूफ ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 30 अक्तूबर से एक सप्ताह तक चलाये जा रहे अभियान के तहत कारगिल भवन में जिले के सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को सत्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी, जिसमें देश की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 2:42 AM

बेगूसराय/मंसूरचक : डीएम नौशाद युसूफ ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 30 अक्तूबर से एक सप्ताह तक चलाये जा रहे अभियान के तहत कारगिल भवन में जिले के सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को सत्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी, जिसमें देश की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रगति में भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए प्रत्येक नागरिकों को सतर्क रहने तथा सदैव ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध बनाने एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देने की बात कही गयी.

मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध व अपने कर्म-कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारीपूर्वक करने, दहेज प्रथा, बाल विवाह प्रथा को समाप्त करने, करवाने को लेकर प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मियों ने शपथ ली. मौके पर बीडीओ प्रभात कुमार दत्त, मो कादिर, रुस्तम, जाहिद सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version