एसबीआई देगा सरल व सस्ता होम टॉप अप ऋण: आरएम
बेगूसराय : भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ अपने कारोबार को ही नहीं बढ़ावा देती है वरन सामाजिक सरोकारों के तहत भी काम करती रही है ताकि लोगों को बैंक से लाभ मिल सके. उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि बैंक अपने नियमित गृह ऋ णधारकों के […]
बेगूसराय : भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ अपने कारोबार को ही नहीं बढ़ावा देती है वरन सामाजिक सरोकारों के तहत भी काम करती रही है ताकि लोगों को बैंक से लाभ मिल सके. उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि बैंक अपने नियमित गृह ऋ णधारकों के लिए एक अनोखी टॉपअप गृह ऋ ण योजना की पेशकश की है.
इन्होंने बताया कि अपने सम्मानीय गृहऋ णधारकों के त्योहार उपरांत उपहार के रूप में यह सरल- सस्ता व आकर्षक कर फ्रेंडली योजना लायी गयी है. श्री सिंहा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अपने गृह ऋण को सुचारू रूप से चलाने वाले ग्राहक गण शाखा से पुन:टॉप अप ऋ ण प्राफ्त कर सकते हैं. टॉप अप ऋ ण न्यूनतम रुपये 2 लाख हैं जो ग्राहकों के अनुरोध एवं पात्रता के आधार पर बढ़ायी जा सकती है. इस सरल ऋण योजना में रुपये पांच लाख तक ऋण अनुरोध पर जमीन बंधक रखने का झंझट नहीं है.
इस ऋण का उपयोग ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं. यह ऋ ण आयकर समाधान में भी सहायक है.साथ ही अत्यंत सस्ते ऋ ण के रूप में इस सरल ऋण की ब्याज दर वर्तमान में 8.40 प्रतिशत प्रतिवर्ष रखी गयी है. बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के अंतर्गत आने वाले सभी एसबीआई की शाखाएं इस ऋ ण को सहज ढंग से उपलब्ध करने के लिए तत्पर है.एसबीआइ की इस योजना को 24 नवंबर तक त्योहार उपरांत उपहार के रूप में बढ़- चढ़कर लागू करने का निर्णय लिया गया है.साथ ही ग्राहकों को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया जा रहा है.