BIHAR : बेगूसराय के सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा मेले में अफवाह से मची भगदड़, तीन बुजुर्ग महिला सहित चार की मौत
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़ मचने सेचार लोगों की मौत हाे गयीऔर कई घायल हैं. तीन मृतक बुजुर्ग महिलाएं हैं, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने आयी थीं. भगदड़ में कम से कम दस लोगों के घायल होने की आरंभिक सूचना है.भगदड़ […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़ मचने सेचार लोगों की मौत हाे गयीऔर कई घायल हैं. तीन मृतक बुजुर्ग महिलाएं हैं, जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने आयी थीं. भगदड़ में कम से कम दस लोगों के घायल होने की आरंभिक सूचना है.भगदड़ मचने का कारण किसी बात को लेकर अफवाह फैलना बताया जा रहा है. राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के निकट परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.बेगूसराय के डीएम ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उस अनुरूप प्रबंध नहीं किये गये थे. इससे पहले भी सिमरिया में शाही स्नान के दौरान भीड़ के अनियंत्रित होने का मामला सामने आया था.
वहीं, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने दावा किया है कि भगदड़ में सात लोगों की मौत हुई है.
आज कार्तिक पूर्णिमा का दिन है.
#SpotVisuals: 3 dead & 10 injured after stampede at Simaria Ghat in #Bihar's Begusarai. pic.twitter.com/iriqKc4ch4
— ANI (@ANI) November 4, 2017
2 dead after stampede in #Bihar's Begusarai during #KartikPurnima celebrations.
— ANI (@ANI) November 4, 2017
#UPDATE: 3 dead & 10 injured after stampede at Simaria Ghat in #Bihar's Begusarai.
— ANI (@ANI) November 4, 2017