चाय में जहर िपला कर पंचायत सचिव की हत्या
पूर्व मुखिया पंकज भारती पर आरोप वीरपुर (बेगूसराय) : वीरपुर प्रखंड की जगदर पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार चौधरी (57) की मौत सोमवार की देर रात बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गयी. मरने से कुछ देर पहले पंचायत सचिव चौधरी ने नगर थाने की पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह जगदर […]
पूर्व मुखिया पंकज भारती पर आरोप
वीरपुर (बेगूसराय) : वीरपुर प्रखंड की जगदर पंचायत के पंचायत सचिव संजय कुमार चौधरी (57) की मौत सोमवार की देर रात बेगूसराय में इलाज के दौरान हो गयी. मरने से कुछ देर पहले पंचायत सचिव चौधरी ने नगर थाने की पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह जगदर के अलावा डीह पंचायत के भी प्रभार में थे. उन्होंने बताया कि जगदर पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज भारती को 14वीं वित्त आयोग योजना (पीसीसी सड़क) के काम को पूरा कराने के पांच लाख रुपये का चेक दिया था. उन्होंने मिट्टी व बालू का कुछ काम कर योजना को अधूरा छोड़ दिया.
काम पूरा करने के लिए कई बार उनके घर पर गये, लेकिन काम पूरा नहीं कराया. इस बीच अधूरा काम के कारण बीडीओ ने उनके वेतन रोक लगा दी थी. इस कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था.
पंचायत सचिव द्वारा पुलिस को दिये फर्द बयान के अनुसार, वह छह नवंबर को करीब तीन बजे शाम में जगदर के पूर्व मुखिया पंकज भारती के यहां गये थे. जहां उन्हें चाय व पानी दिया गया.
चाय में जहर…
चाय पीने के थोड़ी देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव के चंद्रमणि ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गये. उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसकी मौत हो गयी़ पंचायत सचिव भगवानपुर थाने के दादपुर निवासी कपिलदेव चौधरी के पुत्र संजय लोहियानगर बेगूसराय में अपना मकान बनाकर रहते थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव की हत्या चाय में जहर देकर पूर्व मुखिया द्वारा की गयी है. इस संबंध में वीरपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया है कि बेगूसराय नगर थाने की पुलिस ने फर्द बयान लिया है. फर्द बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
वीरपुर प्रखंड के जगदर में पोस्टेड थे सचिव संजय चौधरी