नोटबंदी के विरोध में दलों ने निकाला आक्रोश मार्च
बेगूसराय : नोटबंदी के विरोध में वाम दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर वाम संयुक्त वाम दलों ने आक्रोश मार्च निकाल कर समाहरणालय गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर माले जिला कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला के साथ संयुक्त वाम दलों का मार्च निकाला गया. जो केंद्र सरकार […]
बेगूसराय : नोटबंदी के विरोध में वाम दलों के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस पर वाम संयुक्त वाम दलों ने आक्रोश मार्च निकाल कर समाहरणालय गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर माले जिला कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला के साथ संयुक्त वाम दलों का मार्च निकाला गया.
जो केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विभिन्न मार्गों से गुजरकर समाहरणालय गेट पहुंच कर सभा में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, भाकपा के सदर अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान, एसयूसीआई के धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य नेताओं ने कहा कि नोटबंदी की तबाही से सैकड़ों किसान मजदूर व्यापारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं विदेश में जमा कालेधन को भारत लाने में विफल रहे.
नोटबंदी की आड़ में भाजपा ने अपना कालाधन सफेद किया. अडानी, अंबानी, महेश शाह, अमित शाह के बेटे जय शाह मालामाल हुए वहीं नोटबंदी से मुद्रा के प्रति आमलोगों का विश्वास कमजोर हुआ. आतंकवाद रुका नहीं. भ्रष्टाचार व किसान-मजदूरों की मौत पर भाजपा जश्न मना रही है. नेताओं ने कहा कि जीएसटी द्वारा महंगाई और आधार द्वारा गरीब के रोजी रोटी पर भी हमले हो रहे हैं. तो वहीं छोटे-मोटे उद्योग धंधे करने वाले व्यापारियों का कारोबार चौपट किया जा रहा है. वहीं जीवनयापन की आवश्यक वस्तुओं पर भयंकर महंगाई बढ़ायी गयी है.
वामपंथी नेताओं ने कहा कि देश की जनता के अधिकारों पर कारपोरेट फांसीवादी हमले तेज हुए हैं. लोकतंत्र, आजादी व धर्मनिरपेक्षता के संघर्षों को वामपंथी ताकत आगे बढायेंगे. इस अवसर पर खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा, माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, बैजू सिंह, दीपक सिन्हा, आइसा नेता वतन कुमार, एआईएसएफ नेता अमीन हमजा, अमरजीत पासवान, राजेंद्र चौधरी, रामागर सिंह, दयानिधि चौधरी, स्वराज अभियान के रंजीत सिंह आदि मौजूद थे.
जनता ने नोटबंदी का किया समर्थन: बेगूसराय. भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कहा कि आज वही लोग काला दिवस मना रहे हैं, जिन लोगों को नोटबंदी होने के बाद सबसे ज्यादा पेट में दर्द हुआ है, जो करोड़ों रुपये कालाधन के रूप में जमा किये थे. वैसे लोग कालाधन का विरोध कर रहे हैं, जिसे देश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. यह तमाम लोग कालाधन के आड़ में राजनीति कर रहे हैं.