अब 30 नवंबर तक जुटेंगे मतदाता सूची में नाम

बेगूसराय : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.01.18 के आधार पर निर्वाचक सूची में छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने, मृत तथा स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाने एवं यदि किसी प्रविष्ट में त्रुटि है तो उसके सुधार के लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:55 AM

बेगूसराय : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.01.18 के आधार पर निर्वाचक सूची में छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने, मृत तथा स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाने एवं यदि किसी प्रविष्ट में त्रुटि है तो उसके सुधार के लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 15 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.

इसके तहत सभी बीएलओ घर-घर घूम कर प्रत्येक परिवार का सत्यापन करेंगे तथा आयोग के द्वारा जारी किये गये फॉर्मेट में एकत्रित करेंगे. इस सत्यापन के क्रम में उन व्यक्तियों की सूची भी तैयार की जायेगी जो अगले वर्ष यानि 01.01.2019 को 18 वर्ष पूरी कर निर्वाचक होने का अर्हता हासिल करेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस सत्यापन के दौरान यदि कोई व्यक्ति विदेश में रहता है और उसका नाम निर्वाचक सूची में नहीं है तो संबंधित विवरण भी एकत्र किया जाना है. उसके परिवार को प्रारूप 6 क उपलब्ध कराया जाना है. जिला पदाधिकारी ने जिले के लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version