लूटी गयी बाइक व हथियार बरामद

बेगूसराय : गिरफ्तार सुमंता के पास से दो अवैध देशी पिस्तौल, एक चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसके घर पर छापेमारी करने पर लूट की दो मोटरसाइकिलें व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किये गये हैं. कई संगीन मामलों में रहा है वांछित :एसपी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:56 AM

बेगूसराय : गिरफ्तार सुमंता के पास से दो अवैध देशी पिस्तौल, एक चक्र जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसके घर पर छापेमारी करने पर लूट की दो मोटरसाइकिलें व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किये गये हैं.

कई संगीन मामलों में रहा है वांछित :एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ सुमंता पर जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन्होंने बताया कि मुफस्सिल (लाखो) थाना कांड संख्या 318/17, नगर थाना कांड संख्या 112/15, 719/14 एवं 378/11 दर्ज है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक कुंदन कुमार सिंह, सिपाही शिवशंकर कुमार, सिपाही आमिर आलम एवं चालक विकास कुमार दास शामिल थे.
सिपाहियों को अवार्ड व नगर थानेदार को ग्रेस मार्क्स मिला :अपराधियों से लोहा लेते हुए उसे पकड़ने में अहम योगदान देने वाले पुलिस निरीक्षक सह नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह को एसपी ने ग्रेस मार्क्स दिया है. साथ ही अवार्ड के लिए डीआइजी से अनुशंसा की गयी है. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल उक्त चारों सिपाहियों को चार-चार हजार रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही इसी तरह से कार्य निरंतर जारी रखने का निर्देश भी दिया.

Next Article

Exit mobile version