चलती ट्रेन में अपराधियों ने व्यवसायी को लूटा

गढ़पुरा : समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर सोमवार की देर शाम बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह नगर रेलवे स्टेशन गढ़पुरा एवं सोनमा प्राणपुर हॉल्ट के बीच अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रेन की एक बोगी में सवार गढ़पुरा बाजार के एक व्यवसायी से नकदी समेत सोने व चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गये. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 4:52 AM

गढ़पुरा : समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर सोमवार की देर शाम बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह नगर रेलवे स्टेशन गढ़पुरा एवं सोनमा प्राणपुर हॉल्ट के बीच अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रेन की एक बोगी में सवार गढ़पुरा बाजार के एक व्यवसायी से नकदी समेत सोने व चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार गढ़पुरा बाजार स्थित संचालित वरुण ज्वेलर्स के संचालक खगडि़या निवासी सुधीर ठाकुर अन्य दिनों की तरह सोमवार की शाम दुकान से पैसेंजर ट्रेन से खगड़िया लौट रहे थे.

इस क्रम में चार की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने गढ़पुरा स्टेशन से ही उक्त बोगी में सवार होकर उन्हें गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके पास थैले में रखे सात हजार नकदी के अलावा दो भरी सोना तथा 20 भर चांदी के जेवर व एक मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. व्यवसायी सुधीर ठाकुर ने बताया कि ट्रेन में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से मार कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित ने हसनपुर रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. रेल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version