12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से कुचल महिला की मौत

हादसा . शकरपुरा गांव के समीप हुई घटना, िवरोध में रोड जाम खगड़िया की रहने वाली थी उक्त महिला बखरी : गुरुवार की सुबह बखरी-अलौली मुख्य पथ के शकरपुरा गांव के काली स्थान के समीप एक ट्रक ने जदयू नेत्री को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला खगडि़या जिले के […]

हादसा . शकरपुरा गांव के समीप हुई घटना, िवरोध में रोड जाम

खगड़िया की रहने वाली थी उक्त महिला
बखरी : गुरुवार की सुबह बखरी-अलौली मुख्य पथ के शकरपुरा गांव के काली स्थान के समीप एक ट्रक ने जदयू नेत्री को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला खगडि़या जिले के अलौली थाना के गौड़ा गांव निवासी रामबालक महतो की 40 वर्षीय पत्नी माला देवी हैं. वह खगड़िया जिला जदयू की नेत्री थीं. पार्टी की बैठक में भाग लेने बाइक से खगड़िया जिला मुख्यालय जा रही थीं. बाइक पर चालक समेत चार लोग सवार थे. शकरपुरा काली स्थान के आगे जयलख अभिमान डायवर्जन पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के पास आते ही बाइक अनियंत्रित हो गयी और महिला ट्रक की चपेट में आ गयी.
इससे तत्क्षण उक्त महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक समेत दूसरी महिला के साथ चल रही उसकी 14 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी आंशिक रूप से जख्मी हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया. मौके का फायदा उठाकर गाड़ी चालक फरार हो गया. जबकि लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही बखरी ,गढ़पुरा, परिहारा आदि थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लग गयी. मौके पर बखरी बीडीओ राजेश कुमार राजन, बीएओ ओमप्रकाश यादव भी लोगों को समझाने बुझाने में लगे थे. जबकि सड़क की जर्जरता को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था. सूचना पाकर खगडि़या जिला जदयू के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने तथा जर्जर सड़क को यथाशीघ्र बनवाने की मांग कर रहे थे.समाचार भेजे जाने तक जाम नहीं हटा था. सड़क जाम कर रहे लोग उच्चाधिकारी के आने और ऑन द स्पॉट मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. इस संबंध में बखरी थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि जाम हटाने की कोशिश की जा रही है. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel