profilePicture

दहेज प्रथा पर रोक के लिए घर-घर पहुंचें कार्यकर्ता

बेगूसराय : जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी को लेकर मिशन चलाया था उसी तरह से दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक अभियानों को लेकर जदयू के एक-एक कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने की जरूरत है. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार की समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:15 AM

बेगूसराय : जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी को लेकर मिशन चलाया था उसी तरह से दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी सामाजिक अभियानों को लेकर जदयू के एक-एक कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने की जरूरत है. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज जैसी कुरीतियां न केवल बेटियों के सम्मान पर चोट करती है

बल्कि उनके सपनों को कुचल कर उसके जीने के अधिकार तक छिन लेती है. इस मौके पर उन्होंने पार्टी संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का विस्तार,सदस्यता अभियान,बूथ स्तर पर एजेंट बनाना पार्टी का प्रमुख मुद्दा है. इन मुद्दों के तहत काम कर हमें मिशन 2019 में कामयाबी हासिल करना है. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने जिला सम्मेलन के माध्यम से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी अभियान में जिस तरह से बेगूसराय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर जो अभियान शुरू किया गया है और इसके लिए जो मानव शृंखला बनायी जायेगी. उसमें भी बेगूसराय बिहार में सबसे आगे रहेगा. उन्होंने कहा कि जदयू परिवार अपनी राजनीति में जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक कल्याण को भी अपने भीतर समेटती है.

पार्टी शराबबंदी के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की है. कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व एमएलसी रूदल राय,रणवीर नंदन, अरविंद निषाद, भोलाकांत झा,रीना चौधरी, पूर्व मेयर संजय सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, ब्रजकिशोर मेहता, यूनिस हनीम,जितेंद्र कुमार जीबू,अरुण कुमार महतो, शकुंतला गुप्ता, अनिता मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version