ट्रैक पार करने में करेंट से झुलसा युवक
घायल युवक की पहचान मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो राजा के रूप में की गयीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]
घायल युवक की पहचान मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो राजा के रूप में की गयी
बलिया : थाना क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक की पहचान मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी सुजान निवासी मोहम्मद नूर आलम के करीब 23 वर्षीय पुत्र मो राजा के रूप में की गयी है. जिसे गंभीर स्थिति में बलिया पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि बलिया में दोस्त से मिलने आया था. जो तिलरथ-
जमालपुर डेमू ट्रेन से वापस लौटने के लिए प्लेटफाॅर्म पर लगी टैंकर ट्रेन पर चढ़ कर ट्रैक पार कर रहा था. तभी रेलवे लाइन पर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने के साथ ही युवक का शरीर धू-धू कर जलने लगा. प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं जीआरपी पुलिस अधिकारी अली खां के सहयोग से घायल युवक को पीएचसी लाया गया.