लूट के लैपटॉप के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर लूटा गया था लैपटॉप फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ बरौनी : फुलबडि़या पुलिस ने रविवार को विगत दिनों तारा अड्डा चौक पर मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर लूटी गयी लैपटॉप को बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूटी गयी लैपटॉप के […]
मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर लूटा गया था लैपटॉप
फुलबड़िया थाने में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ
बरौनी : फुलबडि़या पुलिस ने रविवार को विगत दिनों तारा अड्डा चौक पर मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर लूटी गयी लैपटॉप को बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूटी गयी लैपटॉप के साथ एक शातिर बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.
फुलबडि़या : थाने में गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में शामिल अन्य बदमाशों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस ने विगत छह नवंबर को रात में निपनियां गुप्ता बांध के निकट संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल मधुरापुर निवासी शातिर अपराधी रोहित कुमार उर्फ लोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक बाइक, देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया था. गौरतलब है कि विगत 24 अक्टूबर की रात में फुलबड़िया तारा अड्डा चौक के निकट बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बछवाड़ा निवासी मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी विनोद ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी और लैपटॉप व बैग में रखे पंद्रह हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गया. घटना के संबंध में फुलबड़िया थाने में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.