नागदह टीम ने बरौनी रिफाइनरी को हराया

खेल . बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित है जिला अंडर -14 प्रतियोगिता बरौनी : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला अंडर -14 क्रिकेट का दूसरा लीग मैच नागदह क्रिकेट क्लब एवं बरौनी रिफाइनरी क्रिकेट क्लब बेगूसराय के बीच खेला गया. टॉस जीत बरौनी रिफाइनरी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:18 AM

खेल . बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित है जिला अंडर -14 प्रतियोगिता

बरौनी : बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला अंडर -14 क्रिकेट का दूसरा लीग मैच नागदह क्रिकेट क्लब एवं बरौनी रिफाइनरी क्रिकेट क्लब बेगूसराय के बीच खेला गया. टॉस जीत बरौनी रिफाइनरी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया . निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 25 वें ओवर में 137 रन पर बरौनी रिफाइनरी की पूरी टीम सिमट गयी. बरौनी रिफाइनरी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन प्रिंस ने 41 गेंद में 35 रन बनाये एवं ऋषि सोनी ने 31 गेंद में 29 रन बनाए. वहीं नागदह की ओर से वीरू ने चार विकेट प्राप्त किया और आदित्य को तीन विकेट मिले.
जवाब भी उतरी नागदह की टीम निर्धारित लक्ष्य 138 रन बनाकर एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से मैच जीत लिया. जिसमें नागदह की ओर से सर्वाधिक रन नागदह के सलामी बल्लेबाज आदित्य राज ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली एवं वीरू ने नाबाद 36 रन बनाये. बरौनी रिफाइनरी के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाये. मात्र एक ही विकेट गिरा पाये. नागदह की ओर से आदित्य राज ने लगातार इस लीग मैच में दूसरा अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेटों से जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नागदह के सलामी बल्लेबाज आदित्य राज को नाबाद 50 रन बनाने में तीन विकेट लेने पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, विकास कुमार मो रब्बान, रणवीर कुमार, मो आलम, मौजूद थे. इस मैच के मुख्य अंपायर मो दानिश और मनीष कुमार थे. स्कॉरर के रूप में मो मेराज थे.

Next Article

Exit mobile version