एचएफसी डीएवी ने लहराया परचम
सीबीएसइ 10वीं के परिणाम से जिले के स्कूलों में हर्ष का माहौलबेगूसराय (नगर) : डीएवी, उर्वरकनगर ने सीबीएसइ 10वीं के नतीजे में अपने पूर्व के सभी कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस परीक्षा में शामिल सभी 135 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास होकर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की. कुल 17 […]
सीबीएसइ 10वीं के परिणाम से जिले के स्कूलों में हर्ष का माहौल
बेगूसराय (नगर) : डीएवी, उर्वरकनगर ने सीबीएसइ 10वीं के नतीजे में अपने पूर्व के सभी कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस परीक्षा में शामिल सभी 135 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास होकर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की. कुल 17 छात्रों ने औसत ग्रेड 10 प्राप्त कर जिले में सफलता का परचम लहराया है. इस विद्यालय का औसत ग्रेड ए 2 रहा, जो अपने आप में गौरव का विषय है.
इस स्कूल में सीजीपीए 10 प्राप्त करनेवाले छात्रों में शुभम नारायण, मनीष, रविराज, कुमार गौरव, निशा, आयुष, दुर्गेश, आनंद शंकर, श्वेता, राहुल, नवजीत, शिवम, प्रिशंका, वैशाली, अमन व जयतप्रिया हैं. छात्रों की इस शानदार सफलता पर प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. ज्ञात हो कि 12वीं की परीक्षा में भी पांच छात्रों ने आइआइटी जेइइ एडवांस में भी अपना स्थान बनाया है. दो बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है.