बदमाशों ने दिव्यांग भिखारी से 12 हजार रुपये छीने
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर शुक्र वार को शातिर बदमाश भीख मांग कर जीवन यापन कर रहे दिव्यांग भिखारी से रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया. सुपौल निवासी दिव्यांग भिखारी अकलू और उसकी बूढ़ी पत्नी रेखा देवी गत दो महीने से सिमरिया धाम में कल्पवास व कुंभ […]
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर शुक्र वार को शातिर बदमाश भीख मांग कर जीवन यापन कर रहे दिव्यांग भिखारी से रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया. सुपौल निवासी दिव्यांग भिखारी अकलू और उसकी बूढ़ी पत्नी रेखा देवी गत दो महीने से सिमरिया धाम में कल्पवास व कुंभ मेले में भीख मांग कर लगभग 12 हजार रुपये जमा किये थे. कड़कड़ाती ठंड में भी भिखारी दंपति बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर गुजर-बसर करते हैं.
बदमाश बूढ़ी भिखारिन से बातचीत करते-करते रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गये. घटना के बाद भिखारी दंपति रोते-बिलखते जीआरपी थाने पहुंचे और रेल पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में जीआरपी जांच-पड़ताल कर रही है.