गढ़पुरा में चार दुकानों में हुई चोरी
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लोग रतजगा करने को विवश हैं . मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गढ़पुरा चौक स्थित कुल चार दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रभावित दुकानदारों में बबलू वर्मा, अशोक कुमार, इंद्रदेव […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लोग रतजगा करने को विवश हैं . मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गढ़पुरा चौक स्थित कुल चार दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रभावित दुकानदारों में बबलू वर्मा, अशोक कुमार, इंद्रदेव साह और कृष्णा कुमार शामिल है.चोरी की घटना में दुकानों के गल्ले से नकदी और सामान निकाल लिये गये. प्रमोद मोबाइल प्लाजा के दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे कई लाइट और टॉर्च, पेन ड्राइव और गल्ले में रखे चार सौ रुपये की चोरी कर ली गयी.
वहीं दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि उनके दुकान से पांच सौ नकद तथा 15 सौ का मोबाइल पावर बैंक चुरा लिया गया .इधर दो दिन पूर्व रक्सी चौक के गल्ला व्यवसायी रामजीवन सिंह और दवा व्यवसायी गिरीश कुमार के दुकान में भी वेंटिलेटर तोड़ कर चोरी की घटना हो चुकी है .एक सप्ताह पूर्व गढ़पुरा पोखर के समीप स्थित हरिओम ट्रेडर्स की दुकान में भी चोरी की घटना हुई. ठीक इससे कुछ दिन पूर्व भी गढ़पुरा चौक स्थित दो मोबाइल की दुकानों में भी चोरी की घटना हो चुकी है . बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार सिंघानियां, रमेश महतो, महेश कुमार महादेव आदि ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है.