कुकर ब्लास्ट होने से किशोरी जख्मी
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक की घटना स्ट्रेचर नहीं रहने से गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड ले गये परिजन बेगूसराय : खाना बनाने के क्रम में कुकर ब्लास्ट कर जाने के कारण एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने […]
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक की घटना
स्ट्रेचर नहीं रहने से गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड ले गये परिजन
बेगूसराय : खाना बनाने के क्रम में कुकर ब्लास्ट कर जाने के कारण एक किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण पीड़िता को उसके परिजन गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड ले गये. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक में हुई. गुरुवार की सुबह सागर राम की पुत्री पुतुल कुमारी घर में लकड़ी के चूल्हे पर कुकर में चावल पका रही थी. इसी बीच अचानक चूल्हे पर से कुकर उतारने के दौरान ब्लास्ट हो गया.
कुकर ब्लास्ट होने से कारण युवती के शरीर का अगला हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में पीडि़ता के परिजन उसे रिक्शा पर चौकी लगाकर किसी तरह सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल पहुंचने पर परिजन पीडि़ता को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर की मांग करने लगे, लेकिन अस्पताल के कर्मी अपनी मनमानी के चलते गंभीर रूप से झुलसी पीडि़ता को स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं करा सके.आखिरकार पीडि़ता के पिता ने स्ट्रेचर नहीं मिलने की स्थिति में गंभीर रूप से झुलसी बेटी को गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले गये. तब जाकर पीडि़ता का इलाज शुरू हो सका. सदर अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य मरीज इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे थे.