भगवानपुर : बेगूसराय जिला सहित अन्य जिलों में आतंक फैलाने वाला कुख्यात अपराधी अमरेश चौधरी गुरुवार की देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर तेयाय ओपी यशोदानंद पांडेय ने ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव में छापेमारी कर अपहरण, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों के वांछित अमरेश चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर अपहरण, हत्या, रंगदारी,आर्म्स एक्ट से संबंधित दर्जन से अधिक केस विभिन्न थानों में दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
वह लाल वारंटी भी था. कुर्की जब्ती का वारंट भी न्यायालय से जारी था. अमरेश चौधरी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि अमरेश चौधरी पर गांजा तस्करी करने का भी आरोप है. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी के अलावा एएसआई कैशर खां सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.