profilePicture

बेगूसराय टीम ने नालंदा को हराया

खेल प्रतियोिगता . 68 वीं मोइनउलहक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप बरौनी फ्लैग में शुरूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 4:27 AM

खेल प्रतियोिगता . 68 वीं मोइनउलहक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप बरौनी फ्लैग में शुरू

यमुना भगत स्टेडियम में शुरू हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बेगूसराय व नालंदा के बीच खेला गया
बरौनी (नगर) : यमुना भगत स्टेडियम बरौनी फ्लैग के मैदान में शनिवार को 68 वां मोइनउल हक स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बेगूसराय और नालंदा के बीच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, तेघड़ा एसडीओ डॉक्टर निशांत कुमार, बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव इम्तियाज हुसैन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दी. मैच काफी तेज गति से शुरू हुआ और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल पर नियंत्रण के लिए मशक्कत शुरू कर दी.
बेगूसराय के मो इकबाल(जर्सी नंबर-6) ने खेल के छठे मिनट पर गोल कर बढ़त बनाया. लेकिन खेल के 34 वें मिनट पर विशाल कुमार ने गोल कर नालंदा को बराबरी पर ला खड़ा किया. निर्धारित नब्बे मिनट के बाद एक-एक गोल की बराबरी पर मैच समाप्त हुआ. उसके बाद पेनाल्टी शूट आऊट में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही.उसके बाद सडेन डेथ में बेगूसराय के मो नसीर ने गोल कर बेगूसराय को जीत दिला दी.नालंदा के गोलकीपर धर्मराज पाल को मैच का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व अतिथियों ने बिहार फुटबॉल और जिला फुटबॉल संघ का झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की.वहीं इस अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव प्रियरंजन दास 0मुंशी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, सचिव सह मैच कमिश्नर ज्वाला प्रसाद सिन्हा,बिहार रेफरी बोर्ड के एचओआर सत्येंद्र कुमार, बेगूसराय जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद चौहान, अशोक कुमार सिंह अमर, शंभु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. मैच का संचालन शिवव्रत गौतम (जमालपुर),मोहन कुमार(पटना), रविरंजन(समस्तीपुर) तथा मो अलीमुद्दीन(मुजफ्फरपुर) ने किया.वहीं उद्घोषक के रूप में अभिलाष कुमार दत्त ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया.कल इसी मैदान में तीन मैच खेले जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version