स्पीडी ट्रायल से अपराधियों पर शिकंजा

अजीत कुमार बेगूसराय : जिला में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन दहशत में हैं. वहीं पुलिस की नींद हराम हो रही है. हाल-फिलहाल में हुई घटनाओं के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है. जिले में अपराध पर ‘ब्रेक’ लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 7:56 AM
अजीत कुमार
बेगूसराय : जिला में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन दहशत में हैं. वहीं पुलिस की नींद हराम हो रही है. हाल-फिलहाल में हुई घटनाओं के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आ गया है. जिले में अपराध पर ‘ब्रेक’ लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पीडी ट्रायल का अपडेट रिकार्ड तैयार किया गया. एसपी ने अधिक से अधिक आरोपितों को सजा मिले, इसके लिए प्रत्येक तिथि पर गवाहों की गवाही कराने का निर्देश स्पीडी ट्रायल प्रभारी को दिया है. संज्ञेय अपराधों और नक्सल गतिविधि से जुड़े कांडों का स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है. दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामलों का भी स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
स्पीडी ट्रायल की जद में 290 मामले :पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़े की मानें तो 290 मामलों का स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है. इसमें सर्वाधिक आर्म्स एक्ट के 199 कांड शामिल हैं.
जबकि हत्या के 31 व हत्या के प्रयास के महज आठ मामले स्पीडी ट्रायल की जद में है. उत्पाद अधिनियम से जुड़े दस कांडों का ट्रायल चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि स्पीडी ट्रायल की गति बढ़ाने के लिए पुलिस ऑफिस में स्पेशल सेल का भी गठन किया गया. जहां एसडीपीओ रैंक के अधिकारी कांडों की मॉनीटरिंग करेंगे. सेल का संसाधन बढ़ाया गया है.
शराब मामले में सौ कांड चयनित:जिले में शराबबंदी के बाद पकड़ी गयी शराब से जुड़े एक सौ कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने की कवायद चल रही है. इसके तहत पुलिस व उत्पाद विभाग के लगभग सौ कांड स्पीडी ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं.सभी थानेदारों को लिस्ट शीघ्र जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया गया है.
चार्जशीट में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई :जिला पुलिस शराब, दहेज व हत्या से जुड़े कांडों में स्पीडी ट्रायल के तहत बदमाशों को शीघ्र से शीघ्र सजा सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने सभी थानेदारों को कहा है कि लंबित कांडों की चार्जशीट अविलंब दायर करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version