बिजली की चिंगारी से लगी आग में फूस के 11 घर जले

नगर परिषद बीहट स्थित चकिया बिंदटोली वार्ड-35 में गुरुवार को भीषण अग्निकांड में 11 घर जलकर राख हो गये.

By MANISH KUMAR | April 24, 2025 10:26 PM

बीहट. नगर परिषद बीहट स्थित चकिया बिंदटोली वार्ड-35 में गुरुवार को भीषण अग्निकांड में 11 घर जलकर राख हो गये. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में लगभग 25 लाख रुपये से अधिक के सामान की क्षति होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे तभी अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार से चिंगारी वाल्मीकि महतो के घर पर गिर गया. लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के घर धू-धू कर जलने लगे. स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़ भाग करने और कुछ हद तक अपने प्रयास में सफल भी रहे. वहीं घटना की सूचना पर एनटीपीसी व बरौनी से अग्निशमन विभाग का दमकल आया, तब जाकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका.

शॉर्ट सर्किट से हुई घटना, लोगों में मची अफरातफरी

लेकिन तब तक 11 घर जलकर राख हो गये. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार राजा ने बताया कि इस अग्निकांड में अशोक महतो का पांच क्विंटल गेहूं एवं मुकेश महतो का दो बकरी व टीवी सहित घर का सारा सामान जल गया. शंकर महतो के घर में बेटी के शादी के लिए रखा गया सभी सामान, करीब 30 ग्राम सोना एवं पांच लाख रुपया नगद,वाल्मीकि महतो एवं उसके भाई बंटू महतो,दिलीप महतो, विपिन महतो के घर में 40 क्विंटल के आसपास गेहूं, दाल चार लाख रुपया नगद एवं 40 ग्राम सोना सहित अन्य सामान जल गया है. वही डोमन महतो के घर में भी 20 क्विंटल गेहूं, 30 ग्राम सोना, पांच लाख रुपया नगद, तीन क्विंटल दाल एवं सात क्विंटल सरसों सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गया.

अगलगी में दो बकरियां जिंदा मरीं, घर में रखे अनाज, जेवरात व अन्य सामान हुए राख

रामसखा महतो, सीता देवी तथा कृष्णनंदन महतो के घर का भी सभी सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में बेघर हुए परिवार के लोग कहां जाय,समझ नहीं आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है