नमक का दारोगा नाटक का किया गया मंचन
नवीकरण आर्ट फाउंडेशन के बैनर तले किया नाटक का मंचन बेगूसराय : भारद्वाज विद्यापीठ के प्रांगण में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित व नवीकरण आर्ट फाउंडेशन के बैनर तले कालजयी रचनाकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी नमक का दारोगा का मंचन किया गया. सनोज शर्मा द्वारा नाट्य रूपांतरित व निर्देशित नाटक नमक […]
नवीकरण आर्ट फाउंडेशन के बैनर तले किया नाटक का मंचन
बेगूसराय : भारद्वाज विद्यापीठ के प्रांगण में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित व नवीकरण आर्ट फाउंडेशन के बैनर तले कालजयी रचनाकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी नमक का दारोगा का मंचन किया गया. सनोज शर्मा द्वारा नाट्य रूपांतरित व निर्देशित नाटक नमक का दारोगा वर्तमान परिस्थितियों में आज भी प्रासंगिक है.
मंच पर दारोगा के रूप में शिवम कुमार,पंडित अलोपीदीन के रूप में ओम भारद्वाज, पिता की भूमिका में कर्मवीर कुमार, बदलू सिंह की भूमिका में सन्नी ने व जज बने आकाश कुमार की भूमिका सराहनीय रही. वहीं सूत्रधार सात की भूमिका में अंकिता कुमारी ने अपने संवाद संप्रेषण से दर्शकों को प्रभावित किया. वहीं सूत्रधार पायल कुमारी साक्षी रानी,ऋषु ,सृष्टि रानी, सोनल रानी, प्राची खुशी का संवाद लाजवाब रहा. लठैत के रूप में हर्ष कुमार, हर्षित कुमार, अभिनव कुमार को भी काफी सराहना मिली.
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी दिलीप सिन्हा,निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन, कवि दीनानाथ सुमित्र, प्रफुल्लचंद मिश्र, रंगकर्मी प्रणय कुमार आदि ने दीप जला कर किया. मौके पर रंगकर्मी सचिन, चंदन वत्स, अजय भारती, लाल बाबु, फूल कुमार झा आदि मौजूद थे. मंच संचालन दीपक कुमार व धन्यवाद ज्ञापन भारद्वाज विद्यापीठ निदेशक नागेंद्र कुमार सिंह ने किया.