कामकाज में हिंदी के प्रयोग पर दिया बल

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बरौनी की हुई बैठक सदस्य कार्यालयों ने हिंदी कार्यान्वयन पर दिया प्रेजेंटेशन बेगूसराय : सरकारी कार्यालयों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बरौनी बेगूसराय की बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के एलएंडडी केंद्र में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 1:25 AM

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बरौनी की हुई बैठक

सदस्य कार्यालयों ने हिंदी कार्यान्वयन पर दिया प्रेजेंटेशन
बेगूसराय : सरकारी कार्यालयों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बरौनी बेगूसराय की बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के एलएंडडी केंद्र में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक एवं अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बरौनी, वीके शुक्ला ने की. मौके पर समिरन सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), टी के सेठ, मुख्य महाप्रबंधक (पीएंडयू, एवं यांत्रिकी), पीके सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन),सुरेश प्रसाद मंडल, डाक अधीक्षक, बेगूसराय समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
पिछली नराकास बैठक (12 जुलाई 2017 ) के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा की गयी. सभी सदस्य कार्यालयों ने अपने-अपने कार्यालयों में होने वाले हिंदी कार्यान्वयन पर प्रेजेंटेशन दिया. श्री शुक्ला ने सदस्य कार्यालयों में कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. तथा कार्यालयों को प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई सुझाव दिय. इसके साथ ही आधुनिक तकनीकी के माध्यम से मूलभूत स्तर पर हिंदी के प्रयोग पर प्रकाश डाला एवं सभी कार्यालय प्रमुखों एवं मनोनीत सदस्यों की उपस्थिति पर आगामी बैठक में इससे अधिक उपस्थिति पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है
कि हमारी मातृभाषा ही राजभाषा है और इसका अनुपालन हमारे लिए सबसे आसान होना चाहिए. बैठक में कमल बसुमतारी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन),अंकिता श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक (कॉरपोरेट संचार) के अतिरिक्त भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बरौनी कानपुर पाइपलाइन, केंद्रीय विद्यालय, न्यू इंडिया इंश्योरेंश, के औ सु बल, बरौनी, सेंट्रल बैंक, एलआईसी, यूनाइटेड इंश्योरेंश, नवोदय विद्यालय, इलाहाबाद बैंक,केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक कार्यालयों से आये अधिकारीगण उपस्थित थे. बैठक का संचालन सदस्य सचिव नराकास, बरौनी,शरद कुमार, सहायक हिंदी अधिकारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version