13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तानाशाही रवैया अपना रहे अफसर

विरोध. टैंकर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी बरौनी (नगर) : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की मनमानी और गलत नीति निर्धारण को लेकर बिहार टैंकर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार दूसरे भी जारी रहा. बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव मो सालीम खां ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ऑयल कंपनी विपरीत नियमावली के तहत ट्रांसपोर्टर्स […]

विरोध. टैंकर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

बरौनी (नगर) : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी की मनमानी और गलत नीति निर्धारण को लेकर बिहार टैंकर्स एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार दूसरे भी जारी रहा. बिहार टैंकर एसोसिएशन के महासचिव मो सालीम खां ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम ऑयल कंपनी विपरीत नियमावली के तहत ट्रांसपोर्टर्स की गाड़ियां चलाना चाहती है.
कंपनी के पदाधिकारी समझौता वार्ता का आदर तक करना नहीं जानते हैं और तानाशाही रवैया अपना कर ट्रांसपोर्टर्स का शोषण करने से बाज नहीं आ रही है. इस मुद्दे को लेकर संघ के अध्यक्ष रतन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक कंपनी हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक ट्रांसपोर्टर्स एचपीसीएल से अपनी गाड़ियों को परिचालन से बाहर रखेगी. साथ ही साथ यह भी फैसला लिया गया कि एक जनवरी से आइओसीएल तथा एचपीसीएल में नये टर्म और कंडीशन पर परिचालन करेगी. उन्होंने बताया कि आइओसीएल में पुराने शर्त की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है.
डीलरों की गािड़यां है मुक्त
फिलहाल चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल से डीलर की गाड़ियों को मुक्त रखा गया है और उनकी गाड़ियां एचपीसीएल टर्मिनल से लोडिंग कार्य कर रही है. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव सोनू शंकर सिंह, संयोजक पंकज कुमार सिंह,महेंद्र सिंह,उमेश सिंह, रामु सिंह, कांग्रेस तांती ,लल्ला खान, कमरे खान, सरफराज खान, रूपेश कुमार, पिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें