भारतीय ताइक्वांडो में बेगूसराय के पांच खिलाड़ी
बेगूसराय : विलासपुर छत्तीसगढ़ के इंडोर स्टेडियम स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक होगा, जिसमें बेगूसराय से बालिका वर्ग में दो व बालक वर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने […]
बेगूसराय : विलासपुर छत्तीसगढ़ के इंडोर स्टेडियम स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक होगा, जिसमें बेगूसराय से बालिका वर्ग में दो व बालक वर्ग में तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग में कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयुषी कुमारी, बालक वर्ग से धीरज कुमार, सौरभ कुमार, आयुष कुमार व बलिया ताइक्वांडो क्लब की सिंपल कुमारी का चयन किया गया है. साथ ही बिहार टीम के कोच के रूप में जिला कोच मणिकांत का चयन किया गया है. इनके चयन पर बीटीएमयू के शाखा मंत्री ललन कुमार, महेश राव, फुलेना रजक, उदय भास्कर सहाय, मीडिया प्रभारी बागीश आनंद, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने बधाई दी है.