11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली को हरा पटना की टीम बनी विजेता

आयोजन. रोमांचक रहा मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बरौनी (नगर) : खेलगांव बरौनी फ्लैग स्थित यमुना भगत स्टेडियम में राज्य की सबसे प्रतिष्ठित मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को पटना और वैशाली के बीच खेला गया. पटना की टीम ने एक-शून्य के अंतर से वैशाली को पराजित करते हुए फाइनल […]

आयोजन. रोमांचक रहा मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

बरौनी (नगर) : खेलगांव बरौनी फ्लैग स्थित यमुना भगत स्टेडियम में राज्य की सबसे प्रतिष्ठित मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को पटना और वैशाली के बीच खेला गया. पटना की टीम ने एक-शून्य के अंतर से वैशाली को पराजित करते हुए फाइनल मैच जीत कर टूर्नामेंट विजेता का गौरव हासिल किया. फाइनल मैच के लिए बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार वैशाली के गोलकीपर दीपेंद्र तालुकदार को दिया गया. इससे पहले रेफरी की सीटी के साथ खेल की शुरुआत हुई. दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच बॉल पर नियंत्रण को लेकर जोर आजमाइश होने लगी. पटना के खिलाड़ी लगातार वैशाली के गोल पोस्ट पर आक्रमण करते रहे,
लेकिन गेंद को नेट में उलझाने में असफल रहे. वहीं, वैशाली के खिलाड़ियों ने भी बखूबी हर हमले को नाकाम किया. मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही पटना की टीम ने सुनियोजित ढंग से खेलते हुए एक के बाद एक आक्रमण कर वैशाली के खिलाड़ियों को परेशान कर दिया. आखिरकार खेल के 63वें मिनट पर पटना के गुलशन कुमार (जर्सी नं-10) ने शानदार गोल कर पटना को एक-शून्य से बढ़त दिला दी. इसके बाद कई मौकों पर खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते नजर आये,
जिसके कारण रेफरी को मैच संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मैच के अंतिम क्षणों में रेफरी ने गलत खेल के लिए पटना के जर्सी नंबर सात और वैशाली के जर्सी नंबर छह को पीला कार्ड दिखाया. रेफरी के अंतिम सीटी बजने के साथ ही संघर्षपूर्ण मैच समाप्त हुआ, जिसमें पटना ने एक-शून्य से वैशाली को हराकर प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. फाइनल मैच में रेफरी की भूमिका में अजय कुमार (मुंगेर), गौतम कुमार (जमालपुर), रविरंजन (समस्तीपुर), मुकेश कुमार (गया) थे.
मैच के दौरान मैच कमिश्नर रवींद्र प्रसाद सिंह, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर ज्वाला प्रसाद सिन्हा, रेफरी एचओआर सत्येंद्र कुमार, रेफरी टेक्नीकल मो नौशादुल हसन उपस्थित थे. बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, महासचिव मनोज कुमार शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उनके साथ बिहार फुटबॉल संघ के महासचिव इम्तियाज हुसैन भी मौजूद थे.
विजेता पटना और उपविजेता वैशाली टीम के खिलाड़ियों को कप और पुरस्कार देने के दौरान मुख्य अतिथि व सांसद डॉ भोला सिंह ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया. वहीं, जिला फुटबॉल संघ के महासचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के स्वर्णिम खेल इतिहास को जीवंत रखने के प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता. बरौनी ने एक बार फिर औद्योगिक विकास के साथ खेल सहित अन्य विधाओं में जिले को गौरवान्वित किया है. उन्होंने अच्छे खेल के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया.
वहीं, मौके पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर अपने जमाने के प्रसिद्ध खिलाड़ी गोपाल कुमार सिंह, स्मृति रंजन दास, मणि कुमार सिंह, जिला रेफरी संघ के सचिव कुमुद किशोर प्रसाद, वॉलीबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके संजीव कुमार सिंह, राजू प्रसाद यादव, राकेश कुमार, चिरंजीव ठाकुर, बालेश्वर साह, संजीव कुमार मुन्ना, भोला सिंह, श्रीदेव सिंह, विजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद चौहान और संजीव कुमार सिंह मुन्ना ने किया. मौके पर बरौनी ग्रामीण क्लब द्वारा जिला फुटबॉल संघ के महासचिव मनोज कुमार शर्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें