छापेमारी करने पहुंची पुलिस को बनाया बंधक

सरलाही गांव में नीरो सिंह के घर में शराब होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस बेगूसराय : जिले के शाम्हो थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरलाही गांव में नीरो सिंह के घर में शराब छिपा कर रखी गयी है. इसी सूचना पर शाम्हो थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:29 AM

सरलाही गांव में नीरो सिंह के घर में शराब होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

बेगूसराय : जिले के शाम्हो थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरलाही गांव में नीरो सिंह के घर में शराब छिपा कर रखी गयी है. इसी सूचना पर शाम्हो थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए पहुंच गये. बताया जाता है कि पुलिस की टीम बगैर किसी को सूचना दिये घर के अंदर उस समय प्रवेश कर गयी.
जिससे घर के अंदर काम कर रही महिलाओं व अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घर के अंदर में रहने वाले लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर पुलिस की टीम किस लिए पहुंची है. जब घर के लोगों को पता चला कि शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची है तो घर के लोग काफी आक्रोशित हो उठे.
बाद में आक्रोशित लोगों ने दारोगा समेत अन्य पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया. बताया जाता है कि बंधक बनाने के बाद शाम्हो थानाध्यक्ष जिला पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन के द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पहल करने के लिए भेजा. काफी जद्दोजहद के बाद दारोगा समेत पुलिस कर्मियों को मुक्त कराया गया. बताया जाता है कि इस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा समेत आसपास के थाने को भी सूचित कर दिया. बाद में पुलिस के द्वारा उक्त घर के अंदर पूरी जांच की गयी लेकिन कहीं भी शराब नहीं मिली . जिसके बाद वापस वहां से पुलिस लौटी.
क्या कहते हैं एएसपी
इस पूरे मामले में एएसपी ने बताया कि शाम्हो थानाध्यक्ष के द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी कि कुछ लोगों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है. बाद में पंचायत जनप्रतिनिधियों के पहल पर सब कुछ सामान्य हो गया.
मिथिलेश कुमार, एएसपी

Next Article

Exit mobile version