व्यवहार न्यायालय के भवन के लिए अधिवक्ताओं ने दिया धरना
मामले को ले विधायक उपेंद्र पासवान ने डीएम से फोन पर की बात बखरी : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का भूमि चयन कर भवन निर्माण करवाने को लेकर अनुमंडल परिसर बखरी में अधिवक्ताओं ने धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक मनोहर केसरी ने की. मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि […]
मामले को ले विधायक उपेंद्र पासवान ने डीएम से फोन पर की बात
बखरी : अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का भूमि चयन कर भवन निर्माण करवाने को लेकर अनुमंडल परिसर बखरी में अधिवक्ताओं ने धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक मनोहर केसरी ने की. मौके पर अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि अनुमंडल परिसर स्थित भूमि पर ही व्यवहार न्यायालय का भूमि चयन कर भवन निर्माण कराया जाये, जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी. अधिवक्ता मो सलाउद्दीन खान ने कहा कि बिहार सरकार के प्रयास से बखरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की स्थापना की गयी. किंतु मूलभूत सुविधा का अभाव देखा जा रहा है. वरीय अधिवक्ता राज कुमार ने कहा कि मोवक्किल की सुविधा के लिए अनुमंडल परिसर के आगे खाली पड़ी जमीन व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त है.
इस भूमि पर ही व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण करायी जाये. अधिवक्ता गौरीकांत ठाकुर ने कहा कि बखरी अनुमंडल को लंबे संघर्ष के बाद व्यवहार न्यायालय मिला, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. धरना सभा को वरीय अधिवक्ता सुबीर कुमार सन्याल, शिवशंकर ठाकुर, सुरेंद्र केसरी, उमेश प्रसाद, नवल किशोर राय, मधुसुदन महतो, गौरव कुमार, मनोज ठाकुर, मदन कामती, रामशरण राय, सहदेव कुमार, सुनील झा, मंजूला कुमारी, राज कुमारी देवी, सुधीर पाठक, अशोक यादव, श्याम सुंदर चौधरी, नंदकिशोर तांती ,पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, माले नेता लाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया. धरना की समाप्ति विधायक उपेंद्र पासवान के द्वारा डीएम से फोन पर वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर सीओ विक्रम भास्कर की मौजूदगी में समाप्त की गयी. बताते चलें कि विधायक के बुलाने के बाद भी एसडीओ सुधीर कुमार धरना स्थल पर नहीं आये.