काउंटर बंद रहने से नाराज लोगों ने किया हंगामा
हंगामे की वजह से मची अफरा-तफरी सुबह से ही लाइन में लगे थे लोग प्रखंड व अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी तरारी : आरटीपीएस काउंटर बारह बजे तक नहीं खुलने से गुस्साये लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामे की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक आरटपीएस […]
हंगामे की वजह से मची अफरा-तफरी
सुबह से ही लाइन में लगे थे लोग
प्रखंड व अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी
तरारी : आरटीपीएस काउंटर बारह बजे तक नहीं खुलने से गुस्साये लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामे की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक आरटपीएस काउंटर पर फाॅर्म जमा करने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. काफी देर तक इंतजार करने के बाद कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं आया तो इंतजार कर रहे आवेदकों ने जमकर हंगामा मचाया. हंगामा के कारण प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय में घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हंगामा कर रहे आवेदकों का कहना है कि जिले का यह एक ही ब्लॉक है, जहां किसी भी विभाग का काम प्रभारी अफसरों से चलता है.
इसकी वजह से हर काम में दो दिन के बदले दो माह लग जाते हैं और समय पर कोई काम नहीं होने के चलते कई जरूरी योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म छूट जाते हैं. अगर एक माह के अंदर प्रखंड व अंचल कार्यालय की व्यवस्था को सुधार नहीं किया गया, तो हमलोग प्रखंड व अंचल कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. हंगामा करनेवालों में नासीर अहमद, मनोज सिंह, सदरुद्दीन अंसारी, रवि कुमार, अजीत कुमार, आयुष कुमार, शनिचरी देवी, सोहन पासवान, सरस्वती देवी सहित कई आवेदक सहित अन्य थी.